रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई की नियुक्ति पर उठे बवाल के बाद अब उन्होंने अपने पद (असिस्टेंट प्रोफेसर) से इस्तीफा दे दिया है। विवि के कुलपति प्रो.सुरेन्द्र दुबे ने उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है। बता दें कि मंत्री के भाई  सिद्धार्थ विश्वविद्यालय बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुए थे। मामला चर्चा में इसलिए है क्योंकि वो गरीब कोटे यानि EWS कोटे से नियुक्त हुए हैं। ये मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ बाद विपक्षी पार्टियों ने नियुक्ति लगातार सवाल भी उठा रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी पद समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को जोर शोर उठाया था और मामले की जांच करने की मांग की थी।  

गौरतलब है सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए लगभग डेढ़ सौ आवेदन आए थे। मेरिट के आधार पर 10 आवेदकों का चयन किया गया। इनमें अरुण कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद भी थे, इन्हीं 10 लोगों का इंटरव्यू हुआ तो अरुण दूसरे स्थान पर रहे वहीं इंटरव्यू एवं एकेडमिक तथा अन्य अंको को जोड़ने पर अरुण पहले स्थान पर आए। इस वजह से उनका चयन हुआ है। फिलहाल इस मामले में  ईडब्ल्यूएस प्रमाण पर जम कर सवाल लोगों ने उठाए। उसके बाद जब पता चला कि उसकी पत्नी पहले से अध्यापक है उसके बाद इनका ईडब्ल्यूएस प्रमाण कैसे बन सकता है। शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई असिस्टेंट प्रोफेसर पद से फिलहाल इस्तीफा दे दिया है।
Previous Post Next Post