रिपोर्ट :- विकास शर्मा 


हरिद्वार :- कृषि कानून वापस लिए जाने की अपनी माँग को लेकर किसान बहादराबाद टोल पर 23 वे दिन भी बैठे रहे। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा की वर्त्तमान सरकार किसान विरोधी है। केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून बनाकर किसानो का उत्पीड़न किया जा रहा है। 26 जून 2021 को किसान आंदोलन को 7 माह हो जाएँगे 26 जून को किसान राज्य  के सभी राज्यपालों को कृषि कानून रद्द करने हेतु ज्ञापन देंगे। हमारा नारा है के कानून वापसी तो घर वापसी। उन्होंने कहा की दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में हमने यहाँ धरना  दिया है। 

पिछले साल कोरोना काल में  सरकार द्वारा 3 काले कृषि कानून बनाए गए जो की पूर्णतः किसान विरोधी है। इस आंदोलन में हमारे लगभग 600 किसान शहीद हो गए लेकिन सरकार टस से मस नही हुई है। इससे पता चलता  है कि वर्त्तमान भाजपा सरकार पूर्णतः किसान विरोधी है। जब तक सरकार किसानो की मांगे नही मानेगी तब तक किसानो का आंदोलन जारी रहेगा। दिल्ली किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जून को समूचे देश में राज्यों के गवर्नर भवन का घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा। इस कड़ी में बहादराबाद टोल प्लाज़ा में किसान आगामी 26 जून को इकठ्ठा होकर देहरादून गवर्नर भवन की तरफ कूच कर कर ज्ञापन देंगे।
Previous Post Next Post