रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- यूपी सरकार निर्देश के चलते गाजियाबाद में 1 महीने से अधिक सभी बाजार लॉकडाउन के चलते बंद रहे थे। वहीं अब गाजियाबाद में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या कम होने की वजह से गाजियाबाद भी अनलॉक जिलों में शुमार हो चुका है। जिसके तहत आज सुबह 7 बजे ही गाजियाबाद के विभिन्न जगह पर बाजारों को खोला गया। 

साथ ही जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि छोटे व बड़े दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करें। वहीं आने वाले ग्राहकों से भी सैनिटाइजर की व्यवस्था कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की सुविधा पूर्ण तरीके से लागू कराएं। जब अब बाजार गुलजार हुए हैं तो बाजारों की तरफ पब्लिक का रुख करना लाजमी है।

वहीं दूसरी तरफ बाजार बंद होने के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे छोटे और बड़े दुकानदार व्यापारी को अब राहत भी मिलेगी।अब देखना यह होगा कि गाजियाबाद प्रशासन व व्यापारियों के द्वारा कितनी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाता है।
Previous Post Next Post