रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।

पार्टी के जिलाध्यक्ष तेजप्रताप सिंह ने ज्ञापन में कहा है कि पिछले वर्ग के मौलिक हितों की रक्षा के लिए आरक्षण में वर्गीकरण के उद्देश्य से गठित सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को यूपी सरकार लागू नहीं कर रही है जो पिछड़ा वर्ग के साथ धोखा है। 

वोट लेने के लिए समिति की रिपोर्ट को लागू करने का वादा पिछड़ों से किया गया था। लेकिन सरकार बनने के बाद उसे भूला दिया गया। पार्टी ने मांग की है कि इस रिपोर्ट को लागू कर पिछड़े वर्ग वंचित समाज के हितों की रक्षा की जाए । साथ ही पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को भी वापस लिया जाए ।
Previous Post Next Post