रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त नजर आ रहे हैं। सीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाए। फेक वीडियो, फेक न्यूज के प्रसार करने वालों से सख्ती से निपटें। सीएम ने साफ किया है कि साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी।

बता दें कानूनी संरक्षण खत्म होते ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मामला भी सामने आया है, जहां लोनी बॉर्डर पर अब्दुल समद के साथ हुई मारपीट और दाढ़ी काटने के मामले को धार्मिक रंग देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 9 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है, जिसमें ट्विटर के अधिकारी भी शामिल हैं। लोनी बॉर्डर थाने में सब इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट कराई है।

जांच में यह खुलासा हुआ कि अब्दुल समद के साथ जो मारपीट हुई थी वह उसके जानने वालों ने की थी। जांच में यह भी बात सामने आई कि मामले को धार्मिक रंग देने के लिए अफवाह फैलाई गई। जिसके बाद ट्वीटर से ये न्यूज हटाई गई। 
Previous Post Next Post