रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान


हरिद्वार :- हरिद्वार में प्राइवेट वाहनों ने नियमों को ताक पर रख कर सड़कों पर दौड़ रहे हैं जी हां हरिद्वार में चंडी पुल से नजीबाबाद तक चल रही सवारी जीप सुबह से देर शाम तक चल रही हैं लेकिन इन वाहन चालकों द्वारा किसी तरह का नियम पालन नहीं किया जा रहा जबकि जिस स्थान से यह वाहन सवारियों को भर कर चलते हैं वहीं पर यातायात पुलिस के जवान तैनात हैं उसके बावजूद दिन भर यह वाहन पुलिस के सामने दौड़ रहे हैं 

जहां एक ओर देश भर में कोरोना महामारी के चलते सरकार ने लाकडाउन तक लगा दिया व जनता के लिए बहुत से नियम लागू किए गए जैसे कि मास्क लगाना सामाजिक दूरी हाथों को सैनेटाईजर करने जैसे नियमों को पालन करने के निर्देश दिए गए लेकिन इन वाहनों में  किसी भी तरह से नियम पालन नहीं मिल रहा जिस वाहन में सिर्फ 8 से 9 सवारी बैठने की सीटें हैं उनमें 12 से 14 सवारी भर रहे हैं। इन वाहन चालकों ने न कोई मास्क लगाना जरूरी समझ रहे हैं और ना ही कोई नियम आखिर इतनी सख्ती के बावजूद भी यह वाहन चालकों को ढील क्यों दी जा रही है
Previous Post Next Post