रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने अपने कार्यालय सुभाषिनी ऑफसेट जगदीश नगर, गाजियाबाद पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का 115वां जन्मदिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जन्मदिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, आजाद जी को नमन् करते हुए उन्होंने कहा चन्द्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के भाबरा नामक स्थान पर एक साधारण परिवार में हुआ, बचपन में आजाद गाँधी जी से बहुत प्रभावित थे और उनके हर आन्दोलन में शामिल होते थे बाद में उन्होंने क्रांतिकारी दल का दामन थामा और आजीवन भारत माता को आजाद कराने में लगे रहे 

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी संयोजक सतेन्द्र यादव ने आजाद जी को उनके जन्मदिन पर श्रृद्धांजलि देते हुए कहा आजाद ज्यादा पढ़े लिखे तो नहीं थे लेकिन उनमें सम्पूर्ण भारत को समझने कि व क्रांतिकारी दल का नेतृत्व करने की जो विलक्षण क्षमता थी वह शायद ही किसी में हो अंग्रेज सपने में भी आजाद के नाम से कांपते थे आजाद का एकमात्र उद्देश्य भारत माता की आजादी और सभी भारतवासियों का उत्थान था, भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आजाद जी जैसे क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को भारत की युवा पीढ़ी को बतलाना चाहिए जिससे प्रेरणा लेकर वह भारत निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान दे सकें। 

इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा ‘‘हौदिया’’ अनिल सिन्हा (बिहार प्रदेश प्रभारी) रामकुमार शर्मा, बागीश शर्मा, अरविन्द प्रजापति ने भी विचार वयक्त किये। 
इस अवसर पर मुख्य रुप से विनोद अकेला, संजय श्रीवास्तव, कमल यादव, आर.पी. शुक्ला, सुभाष ठाकुर, कृष्ण यादव, संजय पासपान, राजेन्द्र कुमार, अनुपम अग्रवाल, रिंकू दीक्षित अनिल कुशवाह, सुनिल दत्त, वेदप्रकाश, वागिश, गोपाल सिंह, सौरभ यादव, उमेश गर्ग, राजेश दुबे, सन्दीप, अभिनन्दन तिवारी, विवेक राणा, विकास, राम गोपाल, नसरूद्दीन मलिक, जगदीश गोयल, दीपक कुमार, रिंकू, अक्षय, रोहित आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
Previous Post Next Post