सरदार एसपी सिंह

◼️दस्तकारों व शिल्पकारों के एम्पावरमेंट एक्सचेंज, हुनरहाट लगेंगे जल्द: नकवी 


रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :- नई दिल्ली में केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री व फांउडेशन के अध्यक्ष मुख़्तार अब्बास नकवी ने वीरवार को मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की गवर्निंग बॉडी और जनरल बॉडी मीटिंग की अध्यक्षता की। सरदार एसपी सिंह को गवर्निंग बॉडी एवं जनरल बॉडी द्वारा मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन का वाईस-चेयरमैन व अशरफ़ अली को गवर्निंग बाड़ी का सदस्य चुना गया।

श्री नकवी ने बताया कि बैठक में इस वित्तीय वर्ष मे  लखनऊ,रामपुर,देहरादून,चंडीगढ़, जयपुर/कोटा,मैसूरु/बेंगलुरु, नई दिल्ली,गुवाहाटी/गोवा, हैदराबाद,सूरत/अहमदाबाद,इंदौर/भोपाल,पटना आदि स्थानों में अक्टूबर से शरू हो रहे दस्तकारों, शिल्पकारों के "एम्पावरमेंट एक्सचेंज" हुनरहाट की तिथियों, कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया व कौशल विकास योजनाओं पर भी विचार किया गया। बैठक में नये नामित हुए सदस्य नूंह, हरियाणा निवासी ज़ाहिद हुसैन का सभी से परिचय भी कराया गया। बाद में फांउडेशन के नये उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह ने केन्द्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी का आभार व्यक्त करते व विश्वास दिलाते हुए कहा कि दिये गये दायित्व को पूरी ज़िम्मेदारी से निभाया जायेगा 

बैठक में सचिव पी के ठाकुर, मधुकर नायक, उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, तारिक मंसूर ( वीसी-एएमयू), जाफरीन मेहजबीन,अशरफ़ अली, सलीम खान, डा० अली मीर, अली रजा, मो० शादान खान, अब्दुल करीम व मुन्नवरी बेगम व विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
Previous Post Next Post