रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने 12 जुलाई को भगवान जगन्नाथ यात्रा के शुभारंभ के शुभ दिन पर केंद्रिय शिक्षा मंत्री के दिल्ली आवास पर जाकर धर्मेंद्र प्रधान, श्रीमती मृदुला प्रधान एवं उनकी समस्त टीम को दीं शुभकामनाएं। अति व्यस्तता होने के बावजूद भी शिक्षा मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती मृदुला प्रधान ने गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के अभिनंदन स्वीकार करते हुए अपना समय दिया। इस मौके पर जी पी ए की टीम ने भी मंत्री जी को ज्ञापन देकर अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की पीड़ा एवं निजी शैक्षिक संस्थानों में आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया।

इस विस्तृत वार्ता को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि सभी बिंदुओं पर अतिशीघ्र ही सरकार की तरफ से सकारात्मक परिणाम आते नजर आएंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री के अति व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण उन्हें प्रधानमंत्री कार्यलय के लिए प्रस्थान करना पड़ा इसके बाद जीपीए टीम ने शिक्षा मंत्री के ओएसडी जितेंद्र को ऑनलाइन शिक्षा के हिसाब से फीस निर्धारण, बोर्ड परीक्षाओं के लिए लिए गये परीक्षा शुल्क के रिफंड से लेकर निजी शिक्षा जगत की अन्य चुनोतियों पर भी विस्तृत जानकारी दी। ओएसडी जितेंद्र असाटी से लगभग 15 मिनट की विस्तृत भेंटवार्ता इस प्रण के साथ पूर्ण हुई कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय जीपीए द्वारा दिये गए सभी बिन्दुओ और अभिभावको की समस्याओं पर काम कर शीघ्रता से इनके समाधान निकाल उन्हें लागू भी करने में प्रदेश सरकारों को प्रेरित करेगा। और देश के अभिभावको को फीस के मुद्दे पर अतिशीघ्र राहत दी जाएगी  

इस मौके पर जीपीए के सचिव अनिल सिंह , जसवीर रावत , नरेश कसोना , विनय कक्कड़ , कौशल ठाकुर , कौशलेंद्र सिंह , विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे
Previous Post Next Post