रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान


देहरादून :- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से देहरादून पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से मिलने का भी आग्रह किया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा देने की पेशकश की। इसके बाद तीरथ सिंह रावत प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, तीरथ सिंह रावत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने इस्तीफा देने की बात कही है क्यूंकि वहां पर सैवैधानिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि आर्टिकल 164 A के हिसाब से उन्हें मुख्यमंत्री बनने के बाद 6 महीने में विधानसभा का सदस्य बनना था लेकिन article 151 कहता है अगर विधानसभा चुनाव में एक वर्ष से कम का समय बचता है तो वहां पर उपचुनाव नहीं करवाए जा सकते हैं इसलिए मैं उत्तराखंड में संवैधानिक संकट ना खड़ा हो इसलिए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देना चाहता हूं।

वहीं सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड विधायक दल की बैठक शनिवार को होगी। नए सीएम का चुनाव करने के लिए 3 जुलाई को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देहरादून जाएंगे।
Previous Post Next Post