रिपोर्ट :- विकास शर्मा 


उत्तराखंड :- हरिद्वार ,मसूरी व नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ के चलते राज्य में कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह तक बढ़ाया जा सकता है। राज्य में कोविड-19 माहमारी के मामलों में कमी आने से पर्यटको की संख्या में वीकेंड में हरिद्वार, मसूरी और नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों पर वृद्धि देखी जा रही है। कई पर्यटक स्थलों में भीड़ का यह आलम रहा है कि लोगों को सीमाओं से ही वापस लौटना पड़ा। उत्तराखंड राज्य में कोविड कर्फ्यू 13 जुलाई को सुबह समाप्त हो रहा है। लेकिन सरकार अभी कोई जोखिम उठाने के पक्ष में नहीं है।  राज्य के मुख्यमंत्री भी दिल्ली में नेताओं के साथ विचार विमर्श करने के उपरांत कावड़ यात्रा वह 4 धाम यात्रा कराने के पक्ष में नहीं हैं उनका कहना है कि लोगों की आस्था सर्वोपरि है लेकिन लोगों की जान की कीमत पर यात्रा करा पाना संभव नहीं होगा ।

सप्ताह में शनिवार और रविवार में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से कोरोना नियमों की अनदेखी की जा रही है। ऐसे में राज्य की बाहरी सीमाओं पर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जांच में सख्ती से पालन करा कर ही प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है। कोविड-कर्फ्यू को सप्ताह भर बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है जिसमें अधिकारियों को दुकानों के समय बढ़ाने, शॉपिंग मॉल व बाजार खोलने तथा साप्ताहिक बंदी के दिन निश्चित करने का अधिकार दिया जाएगा इसके साथ पर्यटन स्थलों पर सख्ती से गाइडलाइन का भी पालन करांने के निर्देश दिए हैं।
Previous Post Next Post