सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- टोक्यो ओलिंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाडियों का हौंसला बढाने के लिए रोजबैल पब्लिक स्कूल द्वारा ऑनलाइन ओलिंपिक गेम्स का आयोजन किया गया। ऑनलाइन ओलिंपिक गेम्स में भाग लेकर स्कूल के बच्चों ने भारतीय खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन की कामना की। स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने बताया कि हर भारतीय की यही इच्छा है कि टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय खिलाडी शानदार प्रदर्शन करते हुए पदकों का ढेर लगाएं और देश का गौरव बढाएं। देश को अभी तक एक सिल्वर मेडल मिला है, जो मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में जीता है। अन्य भारतीय खिलाडी भी इसी प्रकार का शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतें, इसी कामना से ऑनलाइन ऑनलाइन ओलिंपिक गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें बच्चोें ने टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि खेल ऑनलाइन खेले। स्कूल के बच्चों ने उम्मीद जताई कि भारतीय खिलाडी टोक्यो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन कर देश का गौरव बढाएंगे।
Previous Post Next Post