रिपोर्ट :-गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :- उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उत्तर प्रदेश में बाराबंकी सड़क दुर्घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। नायडू ने बुधवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बहुमूल्य जीवन की क्षति परिवार और पूरे समाज के लिए दुखदायी है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के निकट हुई सड़क दुर्घटना में हताहत लोगों के विषय में जान कर व्यथित हूं। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।'' 

बता दें कि यूपी में बाराबंकी के रामसनेही घाट क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 से अधिक घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार और बुधवार की रात करीब एक बजे यह हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस एक्सल टूट जाने के कारण कल्याणी नदी के पुल पर खड़ी थी कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Previous Post Next Post