रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- हरिद्वार में हुई व्यस्त चौराहे पर मोरा तारा ज्वेलर्स में हुई डकैती में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। हरिद्वार में मोरा तारा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिल्ली के  विकास गैंग द्वारा अंजाम दिया गया है ।एसटीएफ हरिद्वार पुलिस टीम तथा एसओजी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए वेस्ट यूपी के सहारनपुर ,मेरठ व गुरुग्राम से डकैतों को दबोचा गया है ।गैंग का सरगना विकास व उसका साथी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है। पकड़े गए डकैतों से कुछ लाख रुपए की रकम बरामद की है ।लूटे गए जेवरात अभी भी बरामद नहीं हुए हैं 

विदित हो हरिद्वार में व्यस्त इलाके में ज्वेलर्स में लूट की वारदात को हरिद्वार पुलिस के लिए एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है ।इस मामले की जांच  डीआईजी नीरू गर्ग के दिशा निर्देशन मे की जा रही है। पुलिस द्वारा 8 टीमों का गठन कर अलग-अलग राज्यों में डकैतों की खोजबीन हेतु भेजे गए है। डकैतों के मामलों में पुलिस को रुड़की के गेस्ट हाउस से अहम जानकारी प्राप्त हुई ।जिसके बाद संयुक्त टीम द्वारा चार डकैतों को दबोचा गया। जिसमें डकैती का मास्टरमाइंड विकास का नाम सामने आया। पुलिस टीम द्वारा सहारनपुर से एक मेरठ से एक तथा हरियाणा गुरुग्राम से दो डकैतों को धर दबोचा गया ।डकैतों के पास कई लाख रुपए बरामद हुए हैं लेकिन लुटे हुए जेवरात विकास व उसके साथी के कब्जे में बताए जा रहे हैं ।गैंगस्टर विकास पूर्व में भी कई घटनाओं के आरोप में जेल जा चुका है । पुलिस का दावा है कि इस डकैती केस का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
Previous Post Next Post