रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने पेरेंट्स की शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक को नेहरू वर्ल्ड स्कूल , शास्त्रीनगर पर कार्यवाई के लिये भेजा ज्ञापन अभिभावको के लिए अजीबो गरीब स्थिति बनी हुई है जहाँ एक तरफ शासन द्वारा गोल मोल आदेश दिए जा रहे जो पेरेंट्स को राहत न पहुचाकर सीधे निजी स्कूलो को फायदा पहुँचा रहे है वही दूसरी तरह जिला प्रशासन , और शिक्षाधिकारी आधे अधूरे आदेशो को भी लागू नही करवा पा रहे है जिसका फायदा उठा निजी स्कूल फीस हथ्याने के नये नये हथकंडे अपना रहे है 

जिसका जीता जागता उदाहरण गाजियाबाद के शास्त्रीनगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल ने प्रस्तुत किया आर्थिक संकट से जूझ रहे पेरेंट्स द्वारा फीस जमा न कर पाने वाले पेरेंट्स की सैलरी की जानकारी लेने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा पेरेंट्स के ऑफिस फोन किया जा रहा है और सेलरी की जानकारी मांगी जा रही है जो पेरेंट्स के निजिता के अधिकार का खुलेआम उलघ्न है पेरेंट्स द्वारा नेहरू वर्ल्ड स्कूल की बैलेंस शीट का विवरण मांग फीस का निर्धारण फीस अधिनियम 2018 के अनुसार करने एवम शासनेदेशो का उलघ्न करने एवम आफिस से निजी जानकारी मांगने की शिकायत गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन से की गई जिसका सज्ञान लेते हुये जीपीए ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन भेज अतिशीघ्र फीस का निर्धारण करने और शासनेदेशो का उलघ्न करने एवम पेरेंट्स के निजिता के अधिकार का हनन करने पर स्कूल पर सख्त कार्यवाई का अनुरोध किया है
Previous Post Next Post