रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- थाना नंदग्राम पुलिस टीम हिन्डन रिवर मैट्रो स्टेशन से राजनगर एक्सटेंशन को जाने वाली मेन रोड चैकिंग कर रही थी, तभी हिन्डन रिवर मैट्रो स्टेशन की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार स्पीड मे आ रहा था, जिसको रोकने का इशारा किया गया तो नही रुका को बडी तेजी से मोडकर वापस उल्टी दिशा में भागा, शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो आगे जाकर नन्दीपार्क के बगल से जाने वाले रास्ते की तरफ मुड गया। पुलिस के करीब पहुंचने पर हडबडा कर अचानक मोटरसाइकिल से गिर गया, तथा खडा होकर भागने लगा। भागते भागते पुलिस टीम के उपर जान से मारने की नियत से फायरिंग की, जिसमे पुलिस दरोगा अनिल कुमार बाल बाल बचे। 

बचाव मे पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर मे घुटने से नीचे गोली लगी, जिसमे अभियुक्त घायल हो गया तथा पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड लिया गया। पूछताछ व जामा तलाशी में अभियुक्त थाना नन्दग्राम का HS राहुल पुत्र रंजीत निकला तथा इसके कब्जे से 26 जुलाई को नन्दग्राम में किये गये लूट का मो0फोन तथा दिनांक 28/3/21 को मेरठ रोड थाना नन्दग्राम क्षेत्र से चोरी की गयी मो0सा0 एवंम 315 बोर का तंमचा जिसमे फायर किये हुए कारतूस का खोखा एवंम 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। घायल अभियुक्त राहुल को वास्ते उपचार एमएमजी जिला अस्पताल गाजियाबाद भिजवाया गया। 

नाम पता अभियुक्त-  राहुल पुत्र रंजीत नि0 छप्पर वाली मस्जीद के पास नई बस्ती नन्दग्राम थाना नन्दग्राम गाजियाबाद। (एच0एस- 121ए थाना नन्दग्राम गाजियाबाद)

बरामदगी का विवरण-
1) 01 अदद लूट का मो0फोन रियल मी सी-12 सम्बन्धित मु0अ0सं0 800/21 धारा 392 भादवि थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद।
2) 01 अदद चोरी की मो0सा0 रजि नं0 UP 14 CJ 6544 ड्रीम योगा सम्बन्धित मु0अ0सं0 184/21 धारा 379 भादवि थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद।
3) 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस , 01 खोखा कारतूस ।

आपराधिक इतिहास अभि0 राहुल-
1) मु0अ0सं0 800/21 धारा 392 भादवि थाना नन्दग्राम गा0बाद ।
2) मु0अ0सं0 184/21 धारा 379 भादवि थाना नन्दग्राम गा0बाद ।
3) मु0अ0सं0 821/21 धारा 307 भादवि थाना नन्दग्राम गा0बाद ।
4) मु0अ0सं0 822/21 धारा 3/25 ARMS.ACT थाना नन्दग्राम गा0बाद ।
5) मु0अ0सं0 307/18 धारा 60/63 आब अधि0 थाना सिहानी गेट गा0बाद ।
6) मु0अ0सं0 1244/15 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना सिहानी गेट गा0बाद ।
7) मु0अ0सं0 1241/15 धारा 398/401 भादवि थाना सिहानी गेट गा0बाद ।
8) मु0अ0सं0 1575/17 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना सिहानी गेट गा0बाद ।
9) मु0अ0सं0 1575/17 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना सिहानी गेट गा0बाद ।
10) मु0अ0सं0 24/19 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना सिहानी गेट गा0बाद ।
11) मु0अ0सं0 1411/16 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना सिहानी गेट गा0बाद ।
12) मु0अ0सं0 861/20 धारा 380/411 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौ0नगर।

गिरफ्तारी करने वाली टीम के नाम-
1) प्रभारी निरीक्षक  नीरज कुमार सिंह 
2) उ0नि0 अनिल कुमार चौकी प्रभारी नन्दग्राम
3) उ0नि0 अंकित तरार चौकी प्रभारी सिहानी चुंगी
4) है0का0 109 जयवीर सिंह 
5) का01794 सुमित कुमार 
6) का0 540 विपिन शर्मा 
7) का0 3783 दीपक शर्मा
Previous Post Next Post