रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- गंगापुरम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में गंगापुरम के मुख्य द्वार पर धरना का तीसरा प्रातः काल 10 बजे धरना स्थल पर गंगापुरम निवासी अपनी समस्याओं को लेकर बैठे ही थे। थोड़ी देर बाद चारों तरफ पुलिस का पहरा लगना शुरू हो गया 10:20 पर सीओ पांडे जी व थाना मसूरी इंस्पेक्टर मय फोर्स के एसडीएम डीपी सिंह धरना स्थल पर पहुंचकर गंगापुरम का पैदल यात्रा कर सभी समस्याओं को देखकर चकित हो गए और तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को सूचना देकर तत्काल प्रभाव से समस्याओं का निदान हेतु आश्वासन दिया और धरना स्थल से गंगापुरम आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बीके शर्मा सभी साथियों सहित एसडीएम साहब को ज्ञापन सौंपा एसडीएम साहब ने धरना दे रहे सभी को गंगा जल पिलाकर धरना समाप्त करने का अनुरोध किया जिससे गंगापुरम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सभी साथियों ने उनका यह अनुरोध स्वीकार किया और धरना समाप्त किया यह धरना गंगापुरम की समस्याओं के निवारण तक जारी  रखने का प्रस्ताव था लेकिन अधिकारियों के आश्वासन पर यह धरना समाप्त कर दिया गया पूर्व में हमने जिला अधिकारी गाजियाबाद नगर आयुक्त गाजियाबाद को अवगत कराया गया था ज्ञापन के माध्यम से की गंगापुरम में नालियां बंद है पानी की निकासी बंद है खंभों पर लाइट नहीं है गंगापुरम का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त है गंगापुरम का सारा  दूषित जल गंगापुरम के बीच में पड़े खाली प्लॉट में जमा हो रहा है जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है बीमारी का साया गंगापुरम के ऊपर मंडरा रहा है इन सब समस्याओं लेकर एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया था लेकिन 2 हफ्ते बीत जाने के बाद भी प्रशासन के कान पर कोई जूं नहीं रेंगी गंगापुरम की और कोई भी ध्यान नहीं दिया गया इसलिए गंगापुरम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में गंगापुरम निवासी गण मजबूर होकर धरना स्थल पर बैठने को मजबूर हो रहे हैं अतः आपसे अनुरोध है कि हमारी समस्याओं को अपनी लेखनी से छाया चित्र के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाने में हमारी मदद करेंगे ऐसा हमें आपसे विश्वास पूर्व में दिए गए आपके सहयोग के लिए मैं वह मेरा संगठन दिल की गहराइयों से आभारी है धरने को समर्थन देने के शहर के अनेकानेक सामाजिक संगठनों का मौखिक रूप से समर्थन मिल रहा था कि समय आने पर हम आपके साथ हैं आपकी समस्याओं के साथ हैं बीके शर्मा हनुमान संस्थापक अध्यक्ष गंगापुरम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन वार्ड 56 हापुड़ रोड गाजियाबाद आज धरने में मौजूद महिला अध्यक्ष सीमा चावला रहनुमा कुलदीप कौर शशि कश्यप विनीत कुमार सैनी सुभाष चंद शर्मा धर्मेंद्र सिंह प्रभारी सचिव मीडिया सुमित नागर लोकेश श्याम कुमार शर्मा नीरज कुमार  समाजसेवी बीकेएस पाल विनीता पाल अनुपम अग्रवाल रेखा त्रिवेदी विजय गुप्ता सुधा चौधरी रामकुमार शर्मा खुशनुमा कुलदीप सिंह  भूमेश त्यागी कमल शर्मा करवेदर सिंह गजेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे इस अवसर पर गंगापुरम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी निवासी गण एवं सभी समाचार पत्रों के वरिष्ठ संवाददाता एवं छायाकारो व एलआईयू आईबी पुलिस प्रशासन सभी का सहयोग देने का धन्यवाद किया
Previous Post Next Post