रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ के चलते जमकर सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना नियमों की अनदेखी की जा रही है । हरिद्वार मध्य नगरी के ऋषिकुल कॉलेज में टीकाकरण अभियान के तहत बिना मास्क लगाए  सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की डॉक्टरों की मौजूदगी में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। टीकाकरण के बारे में कोई भी लिखित सूचना ना होने के कारण लोगों की अचानक भीड़ बढ़ जाने से कई दिनों से वैक्सीन की कमी के चलते 45 प्लस के ऊपर के लोगों को दूसरी डोज लगवाने हेतु टीकाकरण केंद्र में भटकते हुए देखा गया है । 

सूचना के अभाव में खासकर बुजुर्ग व्यक्तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते दूसरी डोज लगवाने लगवाने वालों की टीकाकरण केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया है। वैक्सीनेशन हाल में डॉक्टरों की मौजूदगी में लोगों द्वारा कोरोना नियमों की अनदेखी की जा रही है। लोगों का आरोप है कि डॉक्टर अपने जान-पहचान के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा रहे हैं क्योंकि 400 वैक्सीन ही उपलब्ध होने पर केंद्र में 2000 की भीड़ में वैक्सीन की कमी के चलते केंद्र में भारी भीड़ है। लोगों का आरोप है कि समुचित जानकारी के अभाव में तथा डॉक्टरों की लापरवाही के चलते लोगों को वैक्सीनेशन में टीका लगाने के लिए भटकना पड़ रहा है।
Previous Post Next Post