रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में अंदर नगर निगम बोर्ड की बैठक का संचालन होता रहा और बाहर हंगामा। अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में बड़ी संख्या में लोग हिंदी भवन पहुंचे और उन्होंने वहां जमकर प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि नगर निगम किसी भी सूरत में अंबेडकर पार्क में पार्किंग ना बनाए। इस मामले को लेकर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति पहले से ही अंबेडकर पार्क नवयुग मार्केट में धरना दे रही है। कई बार वह नगर निगम पर प्रदर्शन कर चुकी है। इस मामले को लेकर सदन में एक प्रस्ताव भी पास किया गया। इसमें कहा गया कि नगर निगम अंबेडकर पार्क को पार्किंग के लिए नहीं उजाड़ पाएगा। पार्किंग दूसरे स्थान पर बनाई जाएगी। 

बावजूद इसके जन्मोत्सव समिति का धरना जारी रहा। कई सौ की संख्या में हिंदी भवन पहुंचे जनमोत्सव समिति के सदस्यों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि नगर निगम मल्टीलेवल पार्किंग के नाम पर अंबेडकर पार्क को उजाड़ना चाहता है। लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे। बड़ी संख्या में लोगों का प्रदर्शन देख वहां पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि मैं इस स्मार्ट सिटी का सीईओ भी हूं । पार्क में जो पार्किंग बनाने का विरोध हो रहा है, जन भावनाओं को देखते हुए इससे शासन को अवगत कराया जाएगा। समाजसेवी पूनम बौद्ध ने कहा कि किसी भी सूरत में पार्क में पार्किंग नहीं बनने दी जाएगी। यह एनजीटी और हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है।
Previous Post Next Post