रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिकट 3012 के डिस्ट्रिकट गर्वनर रो० अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में कोविड-19 वैक्सिनेशन जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया, ये रैली कविनगर रामलीला मैदान से आरंभ होकर कविनगर के विभिन्न ब्लॉकों से होकर राजनगर, संजय नगर होती हुई कविनगर रामलीला मैदान में समापन हुआ, इस रैली का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 वैक्सिनेशन के लिए लोगों को जागरूक करना है, इस रैली में रोटरी डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न क्लब के सेकडों सदस्यों ने हिस्सा लिया जिसने महिलायें भी बहुत संख्या में उपस्थित रहीं।

श्री अग्रवाल ने बताया की आज प्रथम रोटरी डे के अवसर पर अलग अलग स्थानों पर लगभग सौ मल्टिस्पेशलिटी मेगा हैल्थ चेकअप  कैम्प लगेंगे, जहाँ पैथोलॉजी टेस्ट, आँखों की जाँच, दांतों की जाँच, ब्लड डोनेशन कैंप, मऐमोग्राफी, कैंसर स्क्रीनिंग, बीपी, ईसीजी, बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट, डाइबटिक रेटिना स्क्रीनिंग आदि की जाँच नि:शुल्क करायी जाएगी। इसके माध्यम से सभी जरूरतमंद लोगों की मदद की जायेगी। ये कैम्प जनपद ग़ाज़ियाबाद, दादरी, मोदी नगर, जनपद गौतम बुध नगर, ग्रेटर नॉएडा, ईस्ट दिल्ली, नोर्थ दिल्ली, जनपद सोनीपत, गुहना आदि क्षेत्रों में लगाए जा रहे है। 

इस अवसर पर मुख्यतः पीडीजी दीपक गुप्ता, डीजीएन प्रियतोष गुप्ता, प्रोग्राम चैरमन डॉक्टर धीरज भार्गव, डिस्ट्रिक डिरेक्टर अड्मिनिस्ट्रेशन रो० रवि बाली, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी डॉक्टर राजीव गोयल, डिस्ट्रिक्ट ट्रेज़रार रो० सुरेंद्र शर्मा, एजी अंकिता शास्त्री, रो० संदीप मिगलानी, रो० आशुतोष शास्त्री, रो० रणजीत खत्री, रो० अजय साधनाके साथ साथ सेकडो रोटेरीयंस ने भाग लिया।
Previous Post Next Post