रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- शिव शरणम परिवार द्वारा निःशुल्क वैक्सीन कैम्प शिव मंदिर पटेल नगर ii B ब्लॉक में रविवार को लगवाया गया। जिसमें प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 8 सौ लोगो को वैक्सीन लगाया गया। कोरोना को हराना है ,सभी को वैक्सीन लगाना है। इस कैंप में कई दिव्यांग लोगों को भी वैक्सीन की पहली डोज लगाई। महंत विजय गिरि जी ने पहली डोज लगवा के कैम्प का शुभारंभ किया ।
जिसमें श्री शिव शरणम परिवार के सभी पदाधिकारी महंत विजय गिरि,हिमांशु पराशर,प्रदीप भास्कर,सुंदर भाटी, के सहयोग से टीकाकरण कैम्प लगवाया गया। हिमांशु पराशर का कहना है,कि अमारे वार्ड नंबर 9 में कोई भी बिना टीकाकरण के रह ना जाए। यही संस्था का प्रयास है। इस लिये आप सभी भी टीका जरूर लगवाए।