श्रीकृष्ण वेशभूषा में स्कूल के लिए प्रतिभाग करता एक बच्चा


रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान


हरिद्वार :- श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शहर से देहात तक धूम रही। मंदिरों को बड़ी ही खुबसूरती से सजाया गया और घरों में भी खास तैयारियां की गयी थी। वहीं, बच्चों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्कूलों की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए बच्चे राधा-कृष्ण के वेश में नजर आए। सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष पर्व रहा और इसको लेकर पिछले एक सप्ताह से शहर और देहात में उत्साह का माहौल है। 

मंदिरों में रंगाई पुताई और सजावट का कार्यक्रम चला। जन्माष्टमी के लिए मंदिरों को सजाया गया। लोग घरों में स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के लिए सामान की खरीदारी करते दिखे। वहीं, लड्डू गोपाल के लिए सुंदर-सुंदर वस्त्र खरीदे गए। उनके लिए झूला खरीदा गया। स्कूलों ने जन्माष्टमी को लेकर ऑनलाइन कार्यक्रम किये। बच्चों ने राधा-कृष्ण बनकर कार्यक्रम प्रतिभाग किया। बच्चें गौशाला और मंदिरों आदि में श्री कृष्ण वेश में नजर आए।
Previous Post Next Post