रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- सावन शिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को श्रद्धाभाव से मनाया गया । श्रद्धालुओं ने व्रत रखा और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। ऐतिहासिक श्रीदूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक का सिलसिला सुबह से देर शाम तक चलता रहा। मंदिर में जलाभिषेक के लिए आम श्रद्धालुओं के अलावा वीआईपी भी आए और भगवान दूधेश्वर के दरबार में मत्था टेककर उनसे अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। भगवान का जलाभिषेक सबसे पहले मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि ने किया, उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए। 
इससे पूर्व श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा श्रीमहंत नारायण गिरि ने प्रदोषकाल में भगवान का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अभिषेक किया। श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस बार जो श्रद्धालु कांवड नहीं ला पाए, उन सभी भक्तो के लिये आयुष त्यागी अपनी हिन्दु युवा वाहिनी के साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल का टैकर लेकर आए ताकि भक्त कावंड स्वरूप गंगाजल भरकर बाबा दूधेश्वर का जलाभिषेक कर सकें।
Previous Post Next Post