रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिक को बार-बार अवगत करवाया जा रहा है कि कहीं पर भी भीड़ ना लगाएं और और कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करें 
व्यापारी नेता राजू छाबड़ा का कहना है कि आम नागरिक सरकार से और गाजियाबाद प्रशासन से पूछना चाहता है कि शहर के बीचोबीच घनी आबादी वाले क्षेत्र गंदे नाले पर मेरठ मुजफ्फरनगर सहारनपुर बुलंदशहर सिकंदराबाद सीलमपुर और पता नहीं कहां कहां के लोग आकर पेठ बाजार लगाते हैं और इस तरह से लगाते हैं कि वहां के लोगों को घर से निकलते हुए भी डर लगता है सड़कों पर वहां के निवासी अपने वाहन भी खड़े नहीं कर सकते हैं और प्रशासन रात्रि को बाजार बंद करने के लिए 10 बजे से सुबह 6:00 बजे तक के आदेश पारित करता है। कहीं करोना ना फैल जाए पर गाजियाबाद का प्रशासन आंख बंद करके यह बाजार लगने देता है लेकिन प्रशासन को कई बार आग्रह करने के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती आखिर इस बाजार में जब 20 हजार के बाउंसर भी लगाए जाते हैं आखिर इस बाजार से कौन इतनी कमाई करता है जो इन बाउंसर को पैसे देते हैं प्रशासन को इस बाजार को खुले मैदान में शिफ्ट कर देना चाहिए यह बाजार पहले घंटाघर रामलीला ग्राउंड में भी लगाया गया था लेकिन वहां की कई वीडियो वायरल हुई जिसमें रामलीला जैसे पवित्र स्थान पर नॉनवेज और दारू पीते हुए दिखाई दिए थे इस बाजार को शहर से दूर किसी खाली मैदान में लगाना चाहिए
Previous Post Next Post