रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- आज तेजी से बदलती दुनिया में प्रासंगिक रहने के लिए स्किल शिक्षा पाठ्यक्रम का मूल मंत्र है। आज  कोरोना के मौजूदा हालातों में छात्र ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ अपने कलात्मक  कौशल को और भी निखार रहे हैं क्योंकि 21वी सदी के युवाओं में कुछ नया सीखने की ललक व उत्साह है।इसका बखूबी प्रदर्शन श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में देखने को मिला जहाँ फैशन के क्षेत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे टैक्सटाइल डिजाइन प्रिंटिंग, फेस पेंटिंग, ज्वेलरी डिजाइन का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल व प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने छात्राओं के उत्तम कौशल प्रदर्शन प्रस्तुतीकरण व कठिन मेहनत की भरपूर प्रशंसा की और छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रथम पुरस्कार विजेता को ₹2000 , द्वितीय पुरस्कार विजेता को 1500, तृतीय को ₹1000 ,सांत्वना विजेता को ₹1000 नकद राशि  से पुरस्कृत करते हुए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता को 4 भागों में नवी, दसवीं ,11वीं व 12वीं तक की कक्षाओं के लिए रखा गया। 

प्रतियोगिता का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज रचना वार्ष्णेय  व फैशन शिक्षिका भारती रेखी द्वारा किया गया। प्रथम पुरस्कार विजेता सना, इशिता अग्रवाल ,तृप्ति पूरी, धैर्या वार्ष्णेय, द्वितीय पुरस्कार विजेता इशिता दास, वेदिका त्यागी, अनामिका, प्रांशी त्यागी ,तृतीय पुरस्कार विजेता मदीना, विधि गोयल, रिचा उत्पल, अनवेषा गर्ग, आरोही शर्मा ,सांत्वना विजेता सिमोन, देविका ,तान्या, शिवानी गुप्ता ,अंशिका चोपड़ा ,पलक सिंह ,अरीबा नाज, अंचल त्रिपाठी कोहिना रही।
Previous Post Next Post