रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल को गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाया गया है। अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी। कार्यकारिणी में राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल मुख्य संरक्षक, डॉ पी एन अरोडा व कमल सेखरी संरक्षक, अंजुल अग्रवाल, गोविं सिंह, गुलशन भाम्बरी, हिमांशु गोयल, वरूण पंवार उपायक्ष, नरेंद्र शर्मा सचिव, सामंत सेखरी, अमित शर्मा, अरविंद कुमार, योगेश चौधरी, प्रेमलता बख्शी संयुक्त सचिव, राहुल शर्मा, गिरीश चौहान, किरन, हिमांशु कुमार व निर्दोष शर्मा एसोसिएट सचिव, सुतिम कुमार पीआरओ, नरेंद्र कुमार, गिन्नी सिंह, बबिता गोयल, आदित्य त्यागी, सुनिल कुमार व उदयवीर अरोडा कार्यकारिणी सदस्य होंगे। 

शहर में 4 बैडमिंटन प्रतियोगिताएं कराने की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर से महामाया स्टेडियम में जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जूनियर प्रदेशीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होगा। दिसंबर माह में इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप के साथ जनपद स्तरीय अम्पायर क्लीनिक का आयोजन भी होगा। 

सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में होने वाली जूनियर प्रदेशीय बैडमिंटन चैंपियनशिप से प्रदेश की बालक व बालिका टीमों का चयन भी होगा जो नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी। ललित जायसवाल ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा भी की। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन असोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अंजुल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष गुलशन भाम्बरी, किरन, प्रेमतलता बख्शी आदि भी मौजूद थे।
Previous Post Next Post