समाज सेवी अजय गुप्ता

◼️राजा का कर्तव्य है,जनता का विकास करें,और यह देखें कि विकास जनता का हो रहा है,या राजा के दरबारियों का


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- शहर में जो साढ़े 4 साल में विकास कार्य हुए हैं,उससे शहर की जनता भली-भांति परिचित है, किस का विकास हुआ किसका नहीं, वह आने वाला समय ही बताएगा, विकास की परिभाषा होती है,जब जनता मुसीबत में हो,महामारी में हर घर में त्राहि-त्राहि मच रही हो,उस समय राजा का कर्तव्य होता है। उनकी सहायता करना। उत्तर प्रदेश का हर नागरिक जानता है,साढ़े 4 साल में जो योगदान योगी जी ने जनता को दिया वह भुलाए नहीं भूल सकता, प्रदेश को माफिया द्वारा भयमुक्त बनाना,और राम राज्य की स्थापना करना,पर कुछ जनप्रतिनिधि घर बैठकर जनता के दुख दर्द को नहीं समझ सके,जो उनके दरबारियों ने जाकर बताया,उन्होंने उनकी बातों को आंख बंद कर कर सुन लिया

कोरोना महामारी के दौरान जब हर घर में मातम छाया हुआ था,तब कोई भी उनके दुख दर्द को देखने नहीं आया,बल्कि दरबारी अपना फायदा उठाने में लगे रहे,एक जंगल में भयंकर आग लगी थी,एक चिड़िया अपनी चौच में पानी भरकर उस आग को बुझाने की कोशिश कर रही थी,एक कौवा जो देख रहा था,उसने कहा यह चिड़िया तेरे इस पानी से आग नहीं बुझेगी,चिड़िया बोली मैं जानती हूं, इससे आग नहीं बुझेगी,पर जब भी जंगल में आग का जिक्र आएगा,जो आग बुझाने वालों में मेरा नाम भी आएगा, तुम जैसे तमाशा देखने वालों का नहीं, इसलिए राजा का कर्तव्य है, जिस जनता ने उसको इस मुकाम पर पहुंचाया, उसके दुख दर्द को समझे,और चाटुकार दरबारियों से बच के रहे, 

जय-हिंद 

अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी
Previous Post Next Post