रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय व्यापार मंडल के द्वारा कविनगर,गोविंदपुरम और स्वर्ण जयंती पुरम, राजनगर एक्सटेंशन, सिहानी सद्दीक नगर, स्याम पार्क साहिबाबाद क्षेत्र में जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निशुल्क वैक्सीनेशन के 6 मेगा कैंप लगाए गए । जिसमें 18 प्लस व 45 प्लस दोनों को पहली और दूसरी डोज बिना स्लॉट के लगवाई गई। 

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के कविनगर स्थित के जे 77 कार्यालय पर निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप के दौरान लगभग 600 लोगों को टीकाकरण का लाभ पहुंचाया गया । इसी प्रकार गोविंदपुरम स्थित शिव हनुमान मंदिर पर बबलू राघव व प्रदीप शर्मा के सहयोग से 550 डोज लगवाकर स्थानीय लोगों को योगी सरकार की निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान से जोड़ते हुए अपने शहर को तीसरी लहर के प्रकोप से बचाने का काम किया। 

स्वर्ण जयंती पुरम सदरपुर क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से स्थानीय सीपीए पब्लिक स्कूल में अंकुर गुप्ता के सहयोग से आयोजित निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप के दौरान लगभग 570 लोगों का वैक्सीनेशन कराकर महा टीकाकरण अभियान को सार्थक करने का काम किया गया। राजनगर एक्सटेंशन में चार्म्स केसल सोसायटी में अजय सिंघल के क्लब में आयोजित कैम्प में 685 लोगों को टीकाकरण का लाभ पहुंचाया। सिहानी सद्दीक नगर में राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा  विवेक त्यागी के आवासीय परिसर में 440 वैक्सीन लगवाने का पुनीत कार्य किया गया। 

इसी प्रकार राष्ट्रीय व्यापार मंडल के द्वारा आज की कड़ी के अपने छठे कैम्प में प्रवीण भाटी के कार्यालय साहिबाबाद श्याम पार्क पर 810 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन का टीकाकरण कराकर नर सेवा नारायण सेवा को साकार किया गया। सभी कैंपों के दौरान व्यवस्था के लिए पंडित राकेश शर्मा, विवेक त्यागी,प्रदीप चौधरी अशोक भारतीय, अजय सिंघल, पंकज त्यागी,बालकिशन गुप्ता ,संजय गोयल, डॉ सोनिका शर्मा, विकास चुघ, प्रवीण भाटी, सुरेश सिंह,डी. पी. राणा,बबलू राघव ,प्रदीप शर्मा , हरिओम गुप्ता,कमल पाल , शैलेंद्र उर्फ़ शैली बाबा, राहुल कुमार, प्रतीक शर्मा , विरेन्द्र कंडेरे ,आयुष कुमार, तरूण कुमार, तपेंद्र कुमार, का सहयोग सराहनीय रहा। 

कैम्प सम्पन्न होने पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल की टीम द्वारा वैक्सीनेशन अभियान के लिए निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी, सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोश शंखधर, वैक्सीनेशन अधिकारी डॉक्टर नीरज अग्रवाल व जी.पी.मथुरिया,मेडिकल ऑफिस इंचार्ज डॉक्टर दीप्ति यादव व डॉक्टर मधुलिका, डॉक्टर निहारिका, डॉक्टर सुचित्रा, दीक्षा, पूजा, प्रियंका, गायत्री, अर्चना, रितु,सुरेन्द्र सहित समस्त स्वास्थ विभाग टीम का आभार जताया गया।
Previous Post Next Post