सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबैल पब्लिक स्कूल में सोमवार को निशुल्क वैक्सीनेश कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 700 लोगों ने निशुल्क टीका लगवाया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के सहयोग से आयोजित कैम्प का उदघाटन प्रदेश के राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सबसे बडा हथियार वैक्सीन ही है। वैक्सीन लगवाकर हम खुद को, अपने परिवार को, समाज व देश को सुरक्षित रख सकते हैं। अतः हर व्यक्ति को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश में जो कहर बरपाया था, वैसी स्थिति दुबारा से ना आए, इसके लिए हर किसी का वैक्सीन लगवाना जरूरी है। कोविड गाइडलाइन का पालन कर व वैक्सीन लगवाकर ही कोरोना को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने कहा कि कैम्प में विजयनगर के अलावा आसपास के लोग भी पहुंचे और उन्होंने टीके की पहली व दूसरी डोज लगवाई। स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने सभी का स्वागत किया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण गुप्ता, प्रदीप चौघरी, पंण् अशोक भारतीय, विजयनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश सिंह, डॉ सोनिका शर्मा, प्रदीप पाठक, विकास त्यागी आदि ने कैंप में सहयोग दिया।
Previous Post Next Post