◼️अमरदीप वीर जी ने जताया सभी का आभार
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- समाजसेवी अमरदीप वीर जी का जन्मदिन बुधवार को राजा कार बाजार पर केक काटकर बनाया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अमरदीप वीर जी ने सभी का आभार जताया। इस दौरान राजा कार बाजार के चेयरमैन राजा भैया समाजसेवी पंकज शर्मा आचार्य मनीष शर्मा दैनिक एकता ज्योति समाचार पत्र के समाचार संपादक राजकुमार राणा अमित चौधरी सचिन चावला अरुण शर्मा जसपाल सिंह रोबिन चौहान राजीव वर्मा ललित कपूर बाबू भाई गौरव मित्रा राजू भार्गव राहुल अनेजा नीरज चावला काकू सरदारजी मनीष मक्कड़ कपिल ओबरॉय दीपक अरोड़ा शरद अग्रवाल सुभाष अग्रवाल के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे