रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- इंदौर के एक्सपर्ट रितेश कुमार द्वारा जिस तकनीकी पर कार्य करते हुए इंदौर में नालों के की सफाई तथा सीवर के जल का डायवर्जन कर एसटीपी तक डायरेक्ट कनेक्ट कर नालो का केवल बरसाती जल के लिए उपयोग किए जाने का कार्य किया गया उसी प्रकार गाजियाबाद में भी नालों को केवल बरसाती जल की निकासी के लिए ही उपयोग कराने हेतु कार्यवाही की जा रही है ताकि इस प्रकार की तकनीक से नालों के जल की सफाई रहेगी तथा सीवर की डायरेक्ट कनेक्टिविटी एसटीपी तक रहेगी जिसके क्रम में महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के निर्देश अनुसार पार्षद पूनम त्यागी सहित इंदौर से आए हुए एक्सपर्ट रितेश कुमार द्वारा बृज विहार नाले का निरीक्षण किया गया।

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा पूरी ऊर्जा के साथ बृज विहार नाले की सफाई नाले के जल के शुद्धिकरण तथा आसपास क्षेत्र में होने वाले जलभराव के समाधान हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है जिस के क्रम में क्षेत्रीय पार्षद पूनम त्यागी नाला समिति पदाधिकारी जीएम जल योगेश श्रीवास्तव द्वारा नगर आयुक्त की अध्यक्षता में इंदौर की तर्ज पर कार्य करने के लिए रितेश कुमार से बैठक की तथा बैठक के अनुसार मौके पर जाकर सीवर की पानी को डायवर्ट किया गया ताकि सीवर का पानी नाले के जल में सम्मिलित ना हो इस हेतु कार्य योजना बनाई गई।
पार्षद पूनम त्यागी द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगातार नाले की सफाई के साथ-साथ जलभराव समाधान के लिए भी कार्य किया जा रहा है किंतु ब्रिज बिहार का नाला शहर का सबसे बड़ा नाला है और कई नालों से कनेक्ट है जिस कारण इसकी सफाई और जल की शुद्धि में कार्य करने के लिए बेहतर योजना बनाई जा रही है तथा उसी आधार पर महापौर तथा नगर आयुक्त कार्य कर रहे हैं, इंदौर से आए हुए रितेश कुमार के साथ आज मौके पर निरीक्षण किया गया और गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगाई गई टीम से जल्द ही जलभराव समस्या के समाधान के साथ-साथ नाले से आने वाली गैस से छुटकारा शहर वासियों को प्राप्त होगा।
इंदौर से आए हुए एक्सपर्ट रितेश कुमार द्वारा बताया गया कि इंदौर में नालों को केवल बरसाती जल के लिए ही प्रयोग में लाया जाता है अन्य समय में नाला सूखा रहता है जिसका उपयोग कई बार खिलाड़ियों द्वारा भी कर लिया जाता है इसी तर्ज पर कार्य करने के लिए बृज विहार नाले का निरीक्षण किया गया जिसमें बृज विहार सीवर की कनेक्टिविटी डायरेक्ट एसटीपी तक जल को डायवर्जन करते हुए की गई आने वाले कुछ दिनों में वर्षा के दौरान जलभराव में कमी आएगी और 2022 में इस तकनीकी से कार्य करने पर क्षेत्रवासियों को जलभराव से पूर्ण रुप से निजात मिलेगी साथ ही नाले को साफ कर उसका केवल वर्षा के टाइम ही प्रयोग किया जाएगा।

जीएम जल योगेश श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा मौके पर ही सीवर जल के डायवर्जन में कार्यवाही की गई तथा अन्य सीवर की लाइन हेतु कार्य भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्वयं किया जायेगा, डॉक्टर उम्र पर्यावरण पर्यवेक्षक का विशेष योगदान निगम को प्राप्त हो रहा हैl

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहर में जहां क्षेत्रवासियों को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार स्थलों को चिन्हित कर कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर ब्रिज विहार के नाले की समस्या को भी ध्यान में रखते हुए कार्यवाही जारी है जिस के क्रम में अलग-अलग एक्सपर्ट से भी लगातार समन्वय स्थापित किया जाता है आने वाले समय में नालों को सीवरेज फ्री किया जाएगा और क्षेत्रवासियों को शत-प्रतिशत जलभराव से मुक्ति दिलाई जाएगी।

महापौर आशा शर्मा द्वारा टीम की सराहना करते हुए क्षेत्रवासियों को जल्द ही एक स्वच्छ वातावरण देने के लिए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए साथ ही महापौर द्वारा क्षेत्रवासियों को भी समय-समय पर बृज विहार नाले पर की जा रही कार्य शैली से अवगत कराया जाता है और सहयोग की अपील भी की जा रही है ताकि शहर वासियों के लिए  बेहतर प्रयास से ब्रिज विहार नाले के साथ-साथ शहर के संपूर्ण नालो के जल  का शुद्धिकरण हो सकेl

निरीक्षण के दौरान पार्षद पूनम त्यागी जीएम जल योगेश श्रीवास्तव इंदौर की टीम से आए हुए एक्सपर्ट रितेश कुमार पर्यावरण सर्वेयर कमल सोनू व अन्य टीम उपस्थित रहे l
Previous Post Next Post