रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा वीरवार को एनडीआरएफ के उप सेनानी दीपक तलवार तथा सहायक सेनानी संजय रावत द्वारा एनडीआरएफ दल के साथ रहिसपुर, एनआरएल संजय नगर  पार्षद मनोज चौधरी और नगर निगम गाज़ियाबाद के अधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय गरीब तबके के ज़रूरतमंद लोगों को गांव रहिसपुर में डिग्निटी किट (पुरुषों एवं महिलाओं के लिए) बांटे। 

इस डिग्निटी किट में टूथपेस्ट, टूथब्रश, कपड़े धोने एवं नहाने का साबुन, तोलिया, अंडर गारमेंट हेयर ऑयल, कुर्ता पायजामा, बाल्टी, मग, सेविंग किट, महिलाओं के लिए सलवार सूट तथा सेनेटरी पैड आदि शामिल है।

बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि आज देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव पर गरीब ज़रूरतमंद लोगों को 600 डिग्निटी किट एनडीआरएफ की तरफ से प्रदान किए गए  जिसमें 300 पुरुष और 300 महिला किट थे। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ लोगों के साथ दुःख में भी साथ है और सुख में भी साथ है।
Previous Post Next Post