रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- भारतीय किसान संघ ने जिला अध्यक्ष ओंकार त्यागी की अध्यक्षता में कृषि उपज की लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य किसान को मिले विषय को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता जिला प्रभारी एवं डॉ. कुलदीप कुमार ने कहा कि बताया कि किसानों को कृषि उपज की लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य नहीं मिलने के कारण गरीब किसान और गरीब व कर्जदार होता जा रहा है।

एमएसपी केवल किसान के साथ छलावा है। सरकार द्वारा घोषित एमएसपी से कंही अधिक लागत किसान को अपनी फसल को तैयार करने में आती है और इस एमएसपी का लाभ भी देश के केवल 6 प्रतिशत किसानों को ही मिल पाता है इसलिये किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं, लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य सरकार को देना होगा। वहीं एक बार घोषित मूल्य के बाद उसके आदानों में होने वाली महंगाई को भुगतान में समायोजित कर वास्तविक लाभकारी मूल्य चुकाना होगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ओंकार त्यागी, महानगर अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार व्हाईट, महामंत्री महिला-नीता भार्गव आदि ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।
Previous Post Next Post