रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक विज्ञापन को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। जिसके चलते इस मौके का लाभ उठाते हुए विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विज्ञापन को लेकर ट्वीट किया है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट (Tweet) कर लिखा कि अभी तक तो सपा की सरकार के कामों को ही उप्र की भाजपा सरकार अपना बता-बता के झूठा प्रचार कर रही थी पर अब तो झूठ की हद ही हो गई है जब वो कोलकाता की तस्वीर को अपने विकास की तस्वीर बता रही है। भाजपा को ‘झूठे प्रचार की ट्रेनिंग का अंतरराष्ट्रीय संस्थान' खोल लेना चाहिए।

सीएम योगी का एक ट्रांसफॉर्मिंग उत्तर प्रदेश नामक विज्ञापन जारी हुआ है। विज्ञापन में लगाई तस्वीरें कलकत्ता की बताई जा रही हैं। जिसके चलते टीएमसी (TMC) ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि सीएम योगी ने अपने विज्ञापन में बंगाल की बुनियादी सुविधाओं के विकास की तस्वीर का इस्तेमाल किया है। 
Previous Post Next Post