रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- प्रेम विहार खोड़ा मकनपुर, के सम्भ्रान्त नागरिकों ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य उ0 प्र0 का अपने यहां बुलाकर फूल मालाओं तथा शाल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदन कुमार ने की। उन्होंने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना में रामदुलार यादव ने 6000 से अधिक लोगों को कच्चा राशन आटा, दाल, चावल, चीनी, सरसों का तेल, 15000 मास्क तथा 3000 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुष कवच वितरित किया, कोरोना काल में अपने बच्चों के साथ भूखे-प्यासे पैदल अपने मूल निवास स्थान जाने वाले बेहाल मजदूर भाइयों को हजारों बने भोजन के पैकेट, कोल्ड ड्रिंक, बिस्किट, फल और पानी का प्रबंध किया, हम प्रेम बिहार के निवासी उनका स्वागत करते हैं। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा खोड़ा में, चौधरी चरण सिंह द्वार के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से निशुल्क पुस्तकालय और वाचनालय खोल रखा है, जिसमें छात्र-छात्राओं वरिष्ठ नागरिकों के पढ़ने की पुस्तकें उपलब्ध है, प्रतियोगी छात्रों के लिए वहां किसी प्रकार की उच्च शिक्षा की पुस्तकें बच्चों की मांग पर चाहे आई0 ए0 एस, पी0 सी0 एस0, कानून की पुस्तकंल पढ़ने के लिए मंगाई जाती हैं| आज 2 दर्जन से अधिक आयुष कवच रोग  प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली दवा का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि राम दुलार यादव ने सभी का हार्दिक अभिनंदन किया और कहा कि आप लोगों ने हमें प्रेम-बिहार खोड़ा में बुलाकर जो सम्मान दिया है, हम आपके ऋणी रहेंगे सामाजिक कार्यकर्ता नंदन कुमार का स्वागत भी माला पहना शाल भेंट कर किया गया। प्रेम बिहार की महिलाओं ने महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राय, महासचिव रेनू पुरी का भी स्वागत फूल मालाओं से किया। कार्यक्रम के अंत में भंडारे में सैकड़ों भाइयों-बहनों और बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे रघुनाथ मुखिया, सतीश मिश्रा, जगबीर सिंह, नंदन कुमार, महावीर प्रसाद शर्मा, महेश शर्मा, श्यामा प्रसाद मिश्र, धीरेंद्र शर्मा, सुनील डडवाल, सुभाष मौर्य, विनोद, हीरा कांत, सुशीला देवी, सुषमा देवी, दीपाली विश्वास, प्रभादेवी, कमलेश, गीता देवी, दीपिका, कुसुम, शरबती आदि ने भाग लिया।
Previous Post Next Post