रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर उनके कार्यकाल में शुरू की गयी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया है। मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया ‘‘ बीएसपी सरकार के दौरान यूपी के विभिन्न जिलों की तरह आगरा में भी गरीबों के लिए आवास बनाए गए, जिसकी जन सराहना हुई। किन्तु सत्ता परिवर्तन के कारण जनहित की ऐसी कई परियोजनाएं अधूरी रह गई जिन्हें पहले सपा व अब भाजपा सरकार ने द्वेषपूर्ण व्यवहार करते हुए पूरा नहीं किया। अति-दु:खद।''

उन्होंने कहा ‘‘ वैसे भी प्रदेश व देश साक्षी है कि घोर संकीर्ण राजनीतिक व जातिगत द्वेष आदि के कारण सपा व भाजपा सरकार ने बीएसपी सरकार की योजनाओं के नाम ही नहीं बदले बल्कि उन्हें बंद/निष्क्रिय करके जनहित व जनकल्याण के साथ घोर खिलवाड़ करने का काम किया है, जो एक काला अध्याय के रूप में दर्ज रहेगा।
Previous Post Next Post