गाज़ियाबाद पूर्व मेयर अशु वर्मा


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- राजनगर में घर के पास लगे पेड़ों की छंटाई करवाना पूर्व मेयर अशु वर्मा को भारी पड़ गया। वन विभाग के अधिकारियों ने पूर्व मेयर और माली के खिलाफ वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक गुप्ता ने बताया कि पूर्व मेयर ने नगर निगम के पेड़ों की छंटाई बिना अनुमति कराई है। शुक्रवार को राजनगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता आकाश वशिष्ट ने वन विभाग से शिकायत की थी कि पूर्व मेयर अशु वर्मा ने सड़क के किनारे लगे 4 बड़े पेड़ कटवा दिए हैं। मामले का संज्ञान लेकर वन विभाग की ओर से शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया गया।

पूर्व मेयर का कहना है कि पेड़ की टहनियां सड़क को पूरी तरह से घेर रही थीं। यहां से बिजली के तार भी जा रहे हैं। माली को छंटाई के लिए कहा गया था। पेड़ कटवाने का आरोप निराधार है।
Previous Post Next Post