रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- निगम पार्षदों द्वारा जहां अपने अपने वार्डों में सफाई व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर नामित सदस्यों द्वारा भी शहर हित में व्यवस्थाओं को सुचारू करने हेतु नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के साथ बैठक की गई

नगर आयुक्त कैंप कार्यालय पर समस्त नामित सदस्यों द्वारा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा दीपावली पर्व पर की जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई जिसमें शहर की प्रकाश व्यवस्था को मुख्य चौराहों के साथ-साथ आंतरिक गलियों में भी व्यवस्थित करने हेतु निवेदन किया गया, निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र में पैच वर्क कराने की कार्यवाही हेतु विषय रखा गया उक्त दोनों विभागों के अधिकारियों को नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया साथ ही दीपावली से पूर्व गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था तथा पैच वर्क के कार्य कराए जाने के लिए आए हुए नामित सदस्यों को आश्वस्त कियाl

शहरवासियों हेतु शहर में नियमित रूप से फागिंग की व्यवस्था और अधिक सुचारू करने के लिए भी नामित सदस्यों द्वारा चिंता जताई गई जिस पर संबंधित अधिकारी को प्रतिदिन की रिपोर्ट जारी करने हेतु निर्देशित किया साथ ही होगी के साथ-साथ समस्त वार्डों में एंटी लारवा छिड़काव हेतु निर्देशित किया गयाl

नामित सदस्य प्रदीप चौहान, सुनीता नागपाल, राजेश शर्मा, सुरेंद्र नागर, देवेंद्र अग्रवाल, मनमोहन सिंह रावत, कपिल वशिष्ठ, कपिल त्यागी, राकेश त्यागी बैठक में उपस्थित रहे l
Previous Post Next Post