रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- छठ पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिसके क्रम में नगर आयुक्त से पुरबिया जन कल्याण परिषद के पदाधिकारी मिले।

पुरबिया जन कल्याण परिषद के महासचिव राकेश तिवारी अध्यक्ष रीता सिंह द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा प्रत्येक वर्ष समस्त घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था प्रकाश की व्यवस्था जल छिड़काव की व्यवस्था चूना इत्यादि की व्यवस्था बहुत ही सुचारु रुप से की जाती है जिसका पूर्ण करें महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर को जाता हैl

पुरबिया जन कल्याण परिषद के  पदाधिकारियों द्वारा नगर आयुक्त को पत्र सौंपते हुए पूर्व की भांति छठ पर्व पर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बेहतर व्यवस्था कराने हेतु निवेदन किया गया जिस पर नगर आयुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रति एक घाटों पर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है साथ ही बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैंl
निगम सीमा तगत आने वाले घाटों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ घाटों का सौंदर्य करण कराने के लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा महापौर आशा शर्मा के निर्देश के क्रम में समस्त पार्षदों के सहयोग से घाटों पर न केवल सफाई व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए हैं साथ ही घाटों पर पर्व के दौरान लगातार फागिंग व्यवस्था तथा एंटी लारवा का छिड़काव कराने हेतु व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ेl

हिंडन घाट जोकि छठ पर्व का मुख्य घाट है उसकी सफाई व्यवस्था हेतु टीम बनाकर कार्य प्रारंभ करा दिया गया है साथ ही उक्त घाट को रंगीन लाइटों से पूर्व की भांति सुसज्जित किया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को घाट पर एक मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा।

नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष छठ पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है जिस हेतु गाजियाबाद नगर निगम के समस्त अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और जितने भी छठ घाट हैं उन पर किसी भी प्रकार की व्यवस्था में कमी नहीं होगी रात्रि में रुकने वाले श्रद्धालुओं हेतु भी व्यवस्था की गई हैl

समस्त क्षेत्रीय पार्षदों के साथ-साथ नामित सदस्यों द्वारा भी छठ पर्व हेतु बेहतर प्रयास शहर वासियों के लिए किया जा रहा है जिससे गाजियाबाद नगर निगम को कार्य करने में सहयोग प्राप्त हो रहा हैl
Previous Post Next Post