सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


प्रयागराज :- महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। हाल यह है कि 10 दिन बाद भी अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। आमतौर पर ज्यादातर मामलों में पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाबत जानकारी दे दी जाती है। बता दिया जाता है कि मौत की वजह क्या रही। चोटों के बाबत भी जानकारी दी जाती है। हालांकि हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण महंत की मौत मामले में पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर बेहद गोपनीयता बरती गई। 

जो जानकारी मीडिया में आई, वह भी सूत्रों के हवाले से ही मिली और पुलिस अफसर आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर इतनी गोपनीयता क्यों बरती गई? इस बाबत जार्जटाउन पुलिस से बात की गई तो उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में वह बताने के लिए अधिकृत नहीं हैं। डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि रिपोर्टगोपनीय दस्तावेज है, ऐसे में इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
Previous Post Next Post