रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- जिले के नामित अधिकारी आईएएस डॉ. सेंथिल पांडियन सी ने जिला सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बैठक से पूर्व नोडल अधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके उपरांत प्लांट देकर डीएम आरके सिंह और एसएसपी पवन कुमार ने उनका स्वागत किया। नोडल अधिकारी ने इस दौरान जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की प्रगति जानी। इस दौरान योजनाओं की प्रगति धीमी पर नाराजगी

जताते हुए उन्होंने जिन योजनाओं में धन का अभाव है उसके लिए शासन को प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू- कोविड और बुखार जैसे संक्रमण रोगों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाते हुए तैयारी करने के भी निर्देश दिए। डेंगू के हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों की विशेष निगरानी करने को कहा। इसके अलावा नोडल अधिकारी ने आईजीआरएस, आपदा प्रबंधन के कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में डीएम आरके सिंह, सीडीओ अस्मिता लाल, एसडीएम सदर विनय सिंह आदि सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post