रिपोर्ट :- अजय रावत


नई दिल्ली/ ग़ाज़ियाबाद :- नई दिल्ली में केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री व फांउडेशन के अध्यक्ष मुख़्तार अब्बास नकवी ने मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की गवर्निंग बॉडी और जनरल बॉडी मीटिंग की अध्यक्षता की। 
नकवी ने बताया कि हुनरहाट प्रधानमंत्री के स्वदेशी- स्वावलंबन और वोकल फ़ार लोकल के अभियान को मज़बूती देने के साथ साथ स्वदेशी दस्तकारों व शिल्पकारों के रोज़गार का बड़ा प्लेटफ़ॉर्म बन गए हैं। इससे हुनरहाट को लेकर इन लोगों में ज़बरदस्त उत्साह रहता है ।

बैठक में देश भर में चल रहे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी उत्पादनों के हुनरहाट की समीक्षा की गई। नकवी ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रस्तावित "हुनर हाटों" की तैयारी पर चर्चा हुई।आने वाले दिनों में 29 अक्टूबर से 7 नवम्बर देहरादून; 10 नवम्बर से ब्रज रज उत्सव, वृन्दावन; 12-21 नवम्बर लखनऊ; 14-27 नवम्बर प्रगति मैदान नई दिल्ली,26 नवम्बर से 5 दिसंबर हैदराबाद;10-19 दिसंबर सूरत; 22 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 नई दिल्ली आदि स्थानों पर हुनरहाट आयोजित होंगें।इसके अलावा हुनरहाट का आयोजन मैसुरु, गुवाहाटी, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, पुडुचेरी, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, चंडीगढ़, आगरा, प्रयागराज, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला एवं अन्य स्थानों भी पर होगा।

बैठक में सचिव पी के ठाकुर, मधुकर नायक, उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, तारिक मंसूर ( वीसी-एएमयू), अशरफ़ अली, सलीम खान, अली रजा, मो० शादान खान, अब्दुल करीम, मुन्नवरी बेगम व विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
Previous Post Next Post