रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- हर्ष हॉस्पिटल की छवि एक ऐसे अस्पताल के रूप में है जो सामाजिक सेवा के कार्यों में भी हमेशा आगे रहता है। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का अभियान भी अस्पताल की ओर से निरंतर चलाया जाता है। अस्पताल के संचालक ईएनटी विशेषज्ञ डॉ बीपी त्यागी की ख्याति तो इंटरनेशनल स्तर तक पहुंच चुकी है। वे जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और उनका इलाज तक निशुल्क करते हैं।

अब हर्ष हॉस्पिटल रविवार को बालों की गिरती समस्या को लेकर निशुल्क कैंप का आयोजन कर रहा है। डॉ बीपी त्यागी ने बताया कि बालों का गिरना वैसे तो आज आम समस्या बन चुकी है। बड़ी उम्र के ही नहीं छोटी उम्र के लोगों में भी बाल गिरने की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में काफी कहर मचाया था। कोरोना से जो लोग स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें कई प्रकार की समस्याएं हो रही हैं। इनमें ज्यादा बाल गिरना भी शामिल है। ऐसे लोगों की समस्या को देखते हुए ही हर्ष हॉस्पिटल ने रविवार को निशुल्क कैम्प का आयोजन किया है, जो सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा। डॉ बीपी त्यागी ने अधिक से अधिक लोगों से कैंप का लाभ उठाने की अपील की है।
Previous Post Next Post