सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


मुरादाबाद :- उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की एक मीटिंग संरक्षक रतीश गुप्ता की अध्यक्षता में शहनाई मंडप मुरादाबाद में संपन्न हुई। मुरादाबाद टेंट हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष स. देवेंद्र सिंह चावला ने प्रदेश भर से आए हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया। कार्यकारणी सभा में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और व्यवसाय में आ रही कठिनाईयों से अवगत कराया। 

प्रांतीय अध्यक्ष अशोक चावला ने कोरोना 19 माहामारी में टेंट व्यवसाय को और इससे जुड़े व्यापार करने वालो को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार से निम्न मांग की _1. आगामी नवंबर माह से शादी व अन्य समारोह के लिए 500 व्यक्तियों की अनुमति दी जाए। 2. टेंट, वेंकट हाल, होटल व केटर्स से कोरोना 19 महामारी के समय कराए गए कार्यों का अभी तक प्रदेश सरकार ने भुगतान नहीं किया है। शीघ्र भुगतान किया जाएं। 3.हम व्यापारियो को भी सेवा क्रेडिट कार्ड दिए जाए। जिस तरह किसान भाइयों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाते हैं। 4. नए विकसित क्षेत्र में बेकंट हॉल, फार्म हाउस व टेंट हाउस के लिए सस्ती दर पर भूमि दी जाए। 

सभा में अध्यक्ष अशोक चावला, चेयरमेन गिरीश मित्तल, महामंत्री रमाकांत तिवारी कोषाध्यक्ष ओम मेहरा ,संरक्षक रतीश गुप्ता, रमेश चंद्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक खुराना, अरूण शर्मा, महेन्द्र जायसवाल, उपाध्यक्ष विजय कुमार, अभिलेष वर्मा, शलेश अग्रवाल, अशोक महलोत्रा, महावीर प्रसाद, मनोज गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष स डी एस चावला, वरिष्ठ मंत्री मुकेश त्यागी, घनशम चौहान, अनिल गोयल अशोक जयसवाल मधुर जयसवाल गणेश श्रीवास्तव ,भीम सिंह, गौरव श्रीवास्तव, मोहम्मद आजाद, नीरज चौधरी, मनोज अग्रवाल, गुलाब सिंह, मुकेश अग्रवाल, कमाल अनवर मोहम्मद असलम रामजी जयसवाल, प्रदीप केसरवानी, रितिक जैस्वाल, अनूप निगम ,प्रवीण चौहान ,मौत शाम सिद्दीकी ,गुलशन गांधी, यदु राज गोयल आदि विभिन्न जनपदों से आए हुए पदाधिकरी सम्मिलित हुए। सभा का संचालन प्रांतीय महामंत्री रमाकांत तिवारी जी ने किया। प्रदेश एसोसिशन की तरफ से सेवा करने वाले साथियों का सम्मान भी किया गया। अंत में सभा के अध्यक्ष व संरक्षक रतीश गुप्ता जी ने प्रदेश से आए हुए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया।
Previous Post Next Post