रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष आकाश चंदेल और गाजियाबाद विधानसभा अध्यक्ष देवानंद वर्मा के नेतृत्व में गाज़ियाबाद जिला मुख्यालय पर चलकर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और योगी सरकार में हो रहे दलितों पर अत्याचार को रोकने की मांग की
प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने आगरा में हुए अरुण बाल्मीकि की हत्या पर अफसोस जताया और योगी सरकार पर हो रहे दलितों पर अत्याचार को रोक लगाने की मांग की। मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा एक सरकारी नौकरी और न्यायिक जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। 

अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव शैलेश वाल्मीकि ने दलितों पर हो रहे अत्याचार पर योगी सरकार को कड़े शब्दों में आव्हान किया की दलित पिछड़े शोषित लोगों पर जो आपका प्रशासन और पुलिस जो अत्याचार कर रही है। उसे बंद करें नहीं हमें दबे कुचले शोषित ना समझे इसी प्रकार अगर अत्याचार होता रहा तो हम लोग सड़कों पर उतरेंगे और आवाज उठाएंगे और आने वाली चुनाव में आपकी यह तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे
विधानसभा अध्यक्ष देवानंद वर्मा है इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को जान माल की सुरक्षा के साथ-साथ सरकारी नौकरी की जिससे वह अपना जीवन यापन कर सके 

इस प्रदर्शन में अनुसूचित जन जाति महानगर अध्यक्ष वीना मुल्तानी , पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपक वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राशिद मलिक, अधिवक्ता शरदेंदु शर्मा, मुकेश पाचा रवि नंबरदार ओम प्रकाश सागर ,राकेश कुमार, अभिषेक, रितिक शर्मा भीम सेन , मोहित चौधरी , आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post