रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- महापौर आशा शर्मा के निर्देशन में 15वें वित्त आयोग से गाजियाबाद नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा पेड़ो की छटाई हेतु 4 ट्री प्रूनिंग मशीन को शहर वासियों की आवश्यकता को देखते हुए क्रय किया गया।

अक्सर देखने में आ रहा था कि एक मशीन से पूरे शहर में शहर के 100 वार्डों में पेड़ों की कटिंग/ छटाई का कार्य किया जा रहा था जिस कारण से मांग अनुसार पूर्ति नहीं हो पा रही थी, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा उद्यान विभाग के उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह द्वारा महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के निर्देश के क्रम में 4 ट्री प्रूनिंग मशीन को खरीदने का निर्णय लिया गया जिनको आज 8 अक्टूबर  को नगर निगम मुख्यालय में महापौर  के कर कमलों द्वारा हरी झंडी देखकर जोनों में रवाना किया गया।

महापौर आशा शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में जहां पर पेड़ों की टहनियां अनचाही बड़ी हुई है जिससे व्यवस्था में भी बाधा आ रही हैं उनको भी अब समय रहते वन विभाग की अनुमति के उपरांत नियम अनुसार कटिंग की जाएगी साथ ही अनचाहे बड़े हुए पेड़ों को पौधों को व्यवस्थित करने में भी ट्री प्रूनिंग मशीन बेहतर कार्य करेगी और शहर वासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा, एक वार्ड में रोस्टर के अनुसार 2 दिन ट्री प्रूनिंग मशीन से कार्य कराया जाएगा और पार्षदों के अनुसार कार्य स्थल चिन्हित कर अवगत कराया जाने पर हर वार्ड में समय से पेड़ छटाई का कार्य किया जाएगा।

डॉ अनुज कुमार सिंह उद्यान प्रभारी द्वारा बताया गया कि उद्यान विभाग में संसाधनों की बढ़ोतरी करते हुए 4 ट्री प्रूनिंग मशीन को खरीदा गया कवि नगर जोन में विमल 7428271079,सिटी में भूपेंद्र 817876607, मोहन नगर जोन में  दीपक 9568665769, विजय नगर जोन में मुहसीन 8447001105, एवं वसुंधरा जोन में मोहित 8882162145 उद्यान सुपरवाइजर के पर्यवेक्षण में नियमानुसार कार्य किया जाएगा और शहर हित में उद्यान विभाग द्वारा बेहतर कार्य कर शहर वासियों को लाभ प्राप्त कराया जाएगाl
कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त आर एन पांडे जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post