रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) ने भौपुरा में कबाड़ियों द्वारा कबाड़ जलाकर हवा को दूषित करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी अमित कसाना ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए डीएम के नाम ज्ञापन दिया। अमित कसाना ने बताया कि कबाड़ी प्लास्टिक जलाकर वायु को प्रदूषित करने का कार्य कर रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है तो कहीं लोग दमा जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे कबाड़ियों पर अंकुश लगाने की मांग भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने की। 

सुमित की माने तो भौपुरा के आसपास कबाड़ियों के यहां असमाजिक तत्व भी रहते हैं जो चोरियों की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिन पर कार्यवाही की मांग यूनियन ने की। 
इस मौके पर नवीन कसाना, प्रवीण शर्मा, नरेन्द्र गुर्जर, सौरव सैन, धर्मेन्द्र गौतम, चौधरी वसीम, चौधरी सलीम, महेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post