रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद (विरासत) की तरफ से लोहा मंडी मैं  भंडारे का आयोजन किया गया। आपको बता दे रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद (विरासत) लगातार जनहित मैं कार्य कर रहा है विरासत की प्रेजिडेंट उर्मिला जैन और उनकी टीम जरूरतमंद बच्चो को पढ़ाने का कार्य भी कर रही है व उन्हें कॉपी किताबो के साथ साथ उन बच्चो को खानेपीने के सामान की भी व्यवस्था करा रही है।
 
भंडारे मैं  रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद विरासत की तरफ से प्रेसिडेंट उर्मिला जैन सेक्रेटरी पूनम चड्डा कोषाध्यक्ष नंदिनी जिंदल आकांक्षा गोयल अनामिका शर्मा अर्चना महाजन मधु खन्ना नीरू अग्रवाल तानिया गर्ग आदि उपस्थित रहे
Previous Post Next Post