रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में ऑफलाइन फैशन स्किल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें प्रतियोगिता को 3 भागों में विभाजित किया गया। पहले वर्ग में कक्षा 7 व कक्षा 8 की छात्राओं के लिए आयोजित किया गया जिसमें फैशन शो की थीम  "रेनबो" रखी गई, जिसमें बच्चों ने अपनी वॉक से सभी का मन मोह लिया वहीं इंद्रधनुष के सातों रंगों को मंच पर बिखेर दिया। प्रतियोगिता के दूसरे चरण को कक्षा बारहवीं के लिए आयोजित किया गया, जिसमें फैशन शो की थीम इंडियन इल्यूजन रखी गई। जिसमें छात्राओं ने भारतीय संस्कृति व पाश्चात्य संस्कृति के समन्वय का प्रदर्शन करते हुए छात्राओं ने आधुनिक फैशन परिधानों पहनकर अपने सबका दिल जीत लिया, पूरा ऑडिटोरियम तालियों की ध्वनि से गूंज उठा। प्रतियोगिता का तीसरा वर्ग कक्षा नवी और कक्षा दसवीं की छात्राओं के लिए आयोजित किया गया जिसमें कोरसेट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल व प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने सभी प्रतियोगियों की भरपूर प्रशंसा की और उन्हें आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की। प्रतियोगिता का संचालन एक्टिविटी इनचार्ज रचना वार्ष्णेय व फैशन शिक्षिका भारती रेखी के द्वारा किया गया। 

निर्णायक मंडल में सीमा गुप्ता व दीपिका अग्रवाल रही। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य पूजा श्रीवास्तव, बीनू गर्ग व रीना अग्रवाल, रेणुका शर्मा ,आदि मौजूद रहे। प्रथम पुरस्कार विजेता रितिका ,पूर्णिमा  ,तान्या ,आस्था सोफिया रहे। द्वितीय पुरस्कार विजेता मौली, चारु ,अंकिता ,इशिता अग्रवाल, स्नेहा  व तृतीय पुरस्कार विजेता मनी यादव ,रक्षिता, सृष्टि ,प्राची तोमर, इशिता दास, जोया, रहे व सांत्वना पुरस्कार सना, खुशी ,शिवानी गुप्ता, जानवी सिंह, कुनिका,आरुषि ,धैर्या वार्ष्णेय ,अवनी ,गीता बघेल रही।
Previous Post Next Post