◼️उत्तरप्रदेश प्रभारी राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भरा कार्यकर्ताओं में उत्साह

◼️उत्तरप्रदेश की जनता देगी आम आदमी पार्टी को व्यापक जनादेश : संजय सिंह


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। दिल्ली सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को रोल मॉडल की महत्वपूर्ण योजना मुफ्त बिजली को लेकर आज एक पदयात्रा उत्तरप्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में की गयी। उत्तरप्रदेश प्रभारी राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने गाज़ियाबाद घण्टाघर के पास रामलीला मैदान से पद यात्रा प्रारम्भ करके जनता के बीच सीधा सन्देश दिया है कि आम आदमी पार्टी जनहित के लिए पूरी तरह ईमानदारी के साथ संकल्प बद्ध है। सांसद संजय सिंह के उस पदयात्रा को सफल बनाने के लिए जिला ईकाई व पार्टी की प्रकोष्ठ पूरी तन्मयता के साथ पिछले कई दिनों से जुटी थी।

आप के जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि सांसद संजय सिंह की 300 यूनिट बिजली फ्री गारंटी पदयात्रा करने का उद्देश्य गाज़ियाबाद के सदर क्षेत्र जोकि पुराना ग़ाज़ियाबाद के नाम से विख्यात है इसमें सभी वर्गों के लोग व्यापारी,किसान,मेहनतकश रहते है उनसे सीधा संवाद स्थापित करना व पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करके उनको विश्वास दिलाना था। घंटाघर रामलीला मैदान से आरंभ होकर चौधरी मोड़ होते हुये तुराब  नगर,कालकागढी चौक,मालीवाड़ा चौक से पुराने बस अड्डा से मेन रोड होते हुये नवयुग मार्केट अंबेडकर पार्क पर पदयात्रा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई।। बाबा साहब की प्रतिमा पर राज्य सभा सांसद संजय सिंह,उत्तरप्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कर जिले के समस्त कार्यकर्ताओं को सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए चुनावी समर की तैयारियों में जुटने  का आह्वाहन किया।

पदयात्रा में सम्मिलित  जिला महासचिव सुजाता शर्मा,कल्पना वर्मा,भावना बिष्ट, जिलामीडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी ,सुरेन्द्र कुमार विधायक दिल्ली,मोहित अग्रवाल,ओम अग्रवाल, अरूण गुप्ता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजय शर्मा,एस पी सिसोदिया, अरुण गुप्ता, सम्भावित प्रत्याशियों में साहिबाबाद से छवि यादव,मुरादनगर से महेश त्यागी,लोनी से सचिन शर्मा, प्रदेश सचिव मीनाक्षी श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष यूथ विंग ललित चौधरी, राजकुमार तिवारी,भूपेंद्र जादौन, प्रदेश सचिवअंकुश चौधरी, शैलेश कुमार ,संजय मिश्रा,जतिंन शर्मा,आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post